लखनऊ नगर निगम का स्वच्छता व प्लास्टिक विरोधी अभियान तेज, कई जोनों में बड़ी कार्रवाई
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेशों का अनुपालन करते हुए लखनऊ नगर निगम ने शनिवार को शहरभर में स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। लगातार बढ़ती प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या और फुटपाथों पर फैल रही गंदगी को देखते हुए विभिन्न जोनों में एक साथ कार्रवाई की गई। उद्देश्य था—नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
जोन 3 के जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री मनोज यादव के निर्देश पर टेड़ी पुलिया चौराहा से चार नंबर चौराहा होते हुए गुडम्बा याने तक मुख्य मार्ग पर विशेष टीम द्वारा अवैध सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग और फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाने के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 38 चालान जारी किए गए और चालान के माध्यम से ₹25,800/- का जुर्माना वसूल करते हुए नगर निगम कोष में जमा कराया गया।
इसके साथ ही टीम द्वारा दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। मौखिक संदेश, पर्चे तथा लिखित निर्देशों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कई दुकानदारों को डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर की जा सके।
*जोन 1 में सख़्त कार्रवाई*
जोन 1 में एसएफआई सुनील वर्मा ने स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाए। राजभवन के सामने स्थित प्रसिद्ध मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पाए जाने पर ₹10,000 का चालान जारी किया गया। वहीं, मरी माता मंदिर के पास वेंडरों द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर ₹3,300 का अतिरिक्त चालान किया गया।
*जोन 5 में प्लास्टिक जब्ती और दंड*
जोन 5 में एसएफआई सुभाष कुमार चौधरी द्वारा विजय नगर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने पर दो चालान किए गए और ₹1,000 का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा इंद्रलोक कॉलोनी और विजय नगर स्थित कुल आठ दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पाए जाने पर ₹12,000 का दंड लगाया गया। टीम ने कुल 2.6 किलो प्लास्टिक जब्त करते हुए इसे सुरक्षित रूप से नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें और स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। निगम ने चेतावनी भी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।