लोनियापुरवा स्थित पचास एम एल डी एसटीपी का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, पाइप लाइन एवं चैम्बर लीकेज से जून 2025 से ठप पड़ा है प्लांट का संचालन
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 50 MLD एसटीपी, लोनियापुरवा का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उ.प्र. जल निगम (नगरीय) द्वारा स्थापित 1600 मिमी व्यास की इनलेट पाइप एवं संबंधित चैम्बर में गंभीर लीकेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसी कारण 19 जून 2025 से एसटीपी का कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है, जिससे न केवल परियोजना की प्रगति प्रभावित हुई है, बल्कि क्षेत्र की सीवेज प्रबंधन व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
नगर आयुक्त महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि लीकेज की समस्या के समाधान हेतु उ.प्र. जल निगम (ग्रामीण) के परियोजना प्रबंधक एवं मुख्य अभियंता (गंगा) द्वारा कई बार पत्राचार के माध्यम से संबंधित विभाग को अवगत कराया गया था। जुलाई 2025 से लेकर अब तक कई पत्रों के बावजूद मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, जिसके परिणामस्वरूप स्थिति जस की तस बनी रही। परियोजना की महत्वपूर्ण प्रकृति को देखते हुए यह विलंब गंभीर चिंता का विषय माना गया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त महोदय ने स्थल का भौतिक परीक्षण कर पाइप एवं चैम्बर में हो रहे रिसाव की गंभीरता का आकलन किया। उन्होंने जीएम जलकल तथा परियोजना से संबद्ध संस्था M/s Suez India Pvt. Ltd. को तत्काल प्रभाव से लीकेज की मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी, क्योंकि यह परियोजना शहर की सीवेज प्रणाली के सुधार एवं पर्यावरण संरक्षण से सीधे जुड़ी है।
इसी क्रम में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने उ.प्र. जल निगम (ग्रामीण) के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि लीकेज की मरम्मत पूर्ण होने के पश्चात् स्थल पर समुचित अर्थ फिलिंग सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में पुनः लीकेज की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पृथ्वी-भराई न होने की स्थिति में पाइपलाइन का पुन: धंसना या रिसाव की पुनरावृत्ति की आशंका बनी रहती है, इसलिए फिलिंग कार्य तकनीकी मानकों के अनुसार कराया जाना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, जीएम जलकल श्री कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता जलकल, अधिशासी अभियंता उ.प्र. जल निगम (नगरीय), परियोजना प्रबंधक उ.प्र. जल निगम (ग्रामीण) एवं M/s Suez India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को नगर आयुक्त महोदय ने मिलकर कार्ययोजना तैयार करने तथा मरम्मत कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।