LUCKNOW / 06-12-2025

लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण पर सघन अभियान, कई क्षेत्रों में हटे अवैध ढांचे

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email



प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ 

लखनऊ: लखनऊ शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने शनिवार को व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराना तथा नागरिकों के लिए सुचारू एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना रहा।

*जोन 1 में चला अभियान, आधा ट्रक सामान जब्त*

शनिवार सुबह जोन 1 में अटल चौक से पार्क रोड, कालीदास-5, 1090 चौराहा से होते हुए बटलर पैलेस, चिड़ियाघर गेट नंबर-2 तथा दैनिक जागरण चौराहा होते हुए सिकंदरबाग चौराहा तक सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल और 296 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाया। इस दौरान आधा ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही, वेंडिंग जोन के अंतर्गत आने वाले सभी विक्रेताओं को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से वेण्डिंग शुल्क जमा कराने के लिए सचेत किया गया।

*जोन 8 में हटे ठेले–खोमचे, ₹81,000 वेंडिंग शुल्क जमा*

जोन 8 में भी बड़ा अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम ने एसकेडी एकेडमी और सेक्टर-02 क्षेत्र में लगाए गए ठेले-खोमचे और अन्य अवैध संरचनाओं को हटवाया। इस कार्रवाई में 03 बेंच, 02 ठेले, 03 काउंटर, 04 कुर्सियां, 05 स्टूल सहित बैनर-पोस्टर जब्त किए गए। जोन के खजाना मार्केट स्थित वेंडिंग जोन से ₹81,000 वेंडिंग शुल्क भी वसूला गया।

*जोन 6: बालागंज चौराहे से लाल मस्जिद तक हटे 17 अस्थायी दुकानें*

जोन 6 में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई की गई। वार्ड कन्हैया माधोपुर प्रथम में बालागंज चौराहा से लाल मस्जिद तक फैले अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए 15 ठेले, 4 काउंटर और 17 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 9 कैरेट, 1 लकड़ी की बेंच, 2 छाते, 5 तराजू, 4 टायर सहित अन्य सामान जब्त किया गया।
अतिक्रमणकर्ताओं पर ₹7,000 का जुर्माना भी लगाया गया तथा उन्हें भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई में जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री राजेश कुमार, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव तथा 296 टीम उपस्थित रही।

*जोन 3 में बड़ी जब्ती, 35 फल–सब्जी ठेले हटाए*

जोन 3 में जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के निर्देशन में नवीन गल्ला मंडी, सीतापुर रोड से ताड़ी खाना मनोकामना मंदिर तक दोनों ओर के अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 35 फल-सब्जी के ठेले, 6 फास्ट फूड काउंटर, 2 पान-मसाला गुमटी, 1 चारपाई फ्रेम, 1 बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 बड़ा काउंटर, 1 लोहे की गुमटी, 1 ठेलिया, 12 पुराने टायर सहित कई सामान जब्त किए गए।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.