नगर निगम लखनऊ का सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान, दो जोनों में हटाए गए ठेले–गुमटियाँ, वसूला गया शमन शुल्क
Share this page:
ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण, यातायात अवरोध और फुटपाथों पर हो रहे कब्जे को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को सघन एवं बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का उद्देश्य प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना है।
जोन-05 में बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। नटखेडा रोड से होते हुए जय प्रकाश नगर चौराहा, गीतापल्ली आजाद डेरी तिराहा से पकरी पुल तक तथा वार्ड चित्रगुप्त नगर के केसरीखेड़ा फाटक रोड किनारे किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। अभियान के दौरान कुल 20 ठेले, 04 गुमटी और 15 काउंटर हटाए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को पुनः कब्जा न करने की चेतावनी भी दी गई। इसी क्रम में गंदगी फैलाने और पॉलीथीन के प्रयोग के विरुद्ध ₹9,000 का शमन शुल्क वसूल किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी जोन-05 श्री विनीत कुमार सिंह ने किया। अभियान में कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, सेनेटरी अधिकारी श्री सचिन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह व श्रीमती रूचि यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुभाष चौधरी, प्रवर्तन दल (296) और पुलिस बल शामिल रहे।
इसी क्रम में जोन-07 क्षेत्र में भी नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कुकरैल बंधा रोड, शिवाजी मार्केट के आसपास तथा जगरानी ओवरब्रिज के नीचे से अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई में 4 काउंटर, 6 ठेले और 4 गुमटियाँ हटाई गईं। अभियान कर अधीक्षक श्री विनय मौर्या, ईटीएफ टीम तथा 296 प्रवर्तन दल की उपस्थिति में संपादित किया गया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में सुगम यातायात, स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।