उन्नीसवीं राष्ट्रीय जंबूरी में फूड वेस्ट से बनी प्राकृतिक खाद का वितरण, पांच सौ पैकेट नगर निगम को सौंपे गए, कार्यक्रम को मिला ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ का स्वरूप
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ के वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बीते सात दिनों से आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का समापन रविवार को खाद वितरण कार्यक्रम के साथ किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस भव्य आयोजन में देश–विदेश से हजारों स्काउट एंड गाइड के युवा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता मिशन और सतत विकास को प्रमुखता देते हुए अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी, माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी सहित कई माननीय मंत्री एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
29 नवंबर को जंबूरी का औपचारिक समापन हुआ, जिसके बाद 30 नवंबर 2025 को ‘स्वच्छ, हरित और सतत भारत’ के संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान एकत्रित फूड वेस्ट से बनाई गई प्राकृतिक खाद का वितरण किया गया। पूरे आयोजन से कुल 10,500 किलो गीला कचरा एकत्र किया गया था, जिसे कार्यक्रम स्थल पर स्थापित वेस्ट कंपोस्टिंग प्लांट में प्रोसेस कर जैविक खाद तैयार की गई।
विशेष रूप से तैयार की गई इस जैविक खाद को 500 पैकेटों में नगर निगम लखनऊ को सौंपा गया है, जिसका उपयोग आगामी दिनों में राजधानी के विभिन्न पार्कों और हरित क्षेत्रों में किया जाएगा। यह पहल न केवल कचरे के पुनर्प्रयोग को बढ़ावा देती है बल्कि शहर की हरियाली को भी सुदृढ़ करेगी।
सफाई व्यवस्था के लिहाज से भी यह जंबूरी एक आदर्श मॉडल साबित हुई। नगर निगम की टीम ने पूरे आयोजन की सफाई व्यवस्था संभालते हुए 1,40,000 प्लास्टिक बोतलें तथा 30,000 से अधिक प्लास्टिक रैपर एकत्र किए। सभी प्लास्टिक कचरे को रीसायकलिंग के लिए भेजा जाएगा, ताकि इस पूरे इवेंट को ‘जीरो वेस्ट’ बनाया जा सके।
खाद निर्माण एवं कचरा प्रबंधन की इस प्रक्रिया में नगर निगम लखनऊ, लायन एनवायरो की टीम और आयोजन समिति ने संयुक्त रूप से कार्य किया। खाद वितरण कार्यक्रम में स्टेट चीफ कमिश्नर बीएसजी यूपी एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ. प्रभात कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता श्री संजीव प्रधान, जोन 8 के जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री जगदीश गांधी, एसएफआई श्री जितेंद्र वर्मा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सततता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत स्काउट एंड गाइड यूपी द्वारा कार्यक्रम में प्रयुक्त सभी होर्डिंग और पोस्टरों से पुन: उपयोग योग्य बैग तैयार किए जा रहे हैं, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
इस प्रकार 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी न केवल नेतृत्व व अनुशासन की सीख देने वाला आयोजन बना, बल्कि स्वच्छता, हरित ऊर्जा और सतत विकास का प्रेरक संदेश भी सफलतापूर्वक स्थापित किया।
स्टेट चीफ कमिश्नर बीएसजी यूपी डॉ. प्रभात कुमार का ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी ने पर्यावरण संरक्षण का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हजारों प्रतिभागियों के बीच स्वच्छता, कचरा पृथक्करण और सततता का इतने बड़े पैमाने पर पालन होना बेहद प्रेरणादायक है। फूड वेस्ट से खाद तैयार कर उसे नगर निगम को सौंपना हमारे ‘ग्रीन कैंप’ संकल्प का महत्वपूर्ण परिणाम है। यह पहल युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए एक टिकाऊ मॉडल साबित होगी।
अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन ‘Reduce–Reuse–Recycle (RRR)’ मॉडल का जीवंत उदाहरण है। पूरे कार्यक्रम में कचरे के वैज्ञानिक पृथक्करण, गीले कचरे से खाद निर्माण और प्लास्टिक के रीसायकलिंग की प्रक्रिया ने सिद्ध किया कि बड़े आयोजन भी जीरो वेस्ट हो सकते हैं। हमें सौंपे गए 500 खाद पैकेट शहर के पार्कों में उपयोग किए जाएंगे, जिससे हरियाली बढ़ेगी और कचरे का सही उपयोग सुनिश्चित होगा। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम भविष्य में ऐसे सभी आयोजनों में RRR सिद्धांत को और मजबूत रूप से लागू करेगा।