लखनऊ जोन सात समेत कई अन्य जोनों में नगर निगम लखनऊ द्वारा चलाया गया सघन स्वच्छता अभियान साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर वसूला गया भारी जुर्माना
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
सम्पादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम लखनऊ द्वारा बुधवार को जोन 3, जोन 7 और जोन 8 में स्वच्छता, प्लास्टिक प्रतिबंध और अतिक्रमण के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर हुए इस अभियान में सड़कों, फुटपाथों, बाजार क्षेत्रों और प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी की गई और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान, जुर्माना एवं सामान जब्ती की कार्रवाई की गई।
*जोन 3 में सिंगल यूज़ प्लास्टिक व गंदगी के विरुद्ध बड़ा अभियान*
जोन 3 में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में पक्के पुल से सीतापुर मुख्य मार्ग तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक के उपयोग, कूड़ा फैलाने और फुटपाथ पर बिना अनुमति सामान लगाने पर 18 चालान जारी किए। इसके साथ ही टीम ने ₹23,000 का जुर्माना वसूलकर नगर निगम में जमा कराया। इसी अभियान के दौरान आम नागरिकों और दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें लखनऊ स्वच्छता अभियान के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह व्यवस्था अपनाने की अपील की गई। फुटपाथ विक्रेताओं के लाइसेंसों की जाँच की गई और कई विक्रेताओं को वेण्डिंग ज़ोन में कार्य करने तथा फूड लाइसेंस बनवाने के लिए नोटिस जारी किए गए।
*जोन 7 में पॉलीथीन और गंदगी फैलाने पर ₹38,500 का जुर्माना*
उधर जोन 7 में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री अजीत कुमार राय ने टेढ़ीपुलिया चौराहे के आसपास प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री बृजेश प्रजापति, श्री रूपेंद्र भास्कर और 296 टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने पर ₹2,500 तथा प्रतिबंधित पॉलीथीन/प्लास्टिक के उपयोग पर ₹36,000 का जुर्माना वसूला गया। कुल ₹38,500 की कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इसका उल्लंघन करने पर अधिक कठोर दंड दिया जाएगा।
*जोन 8 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई*
वहीं, जोन 8 में जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में अवैध अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया। वृंदावन गेट से कालिंदी पार्क होते हुए सेक्टर-8 तक कई स्थानों पर अवैध खोमचे, ठेले और अतिक्रमण हटाए गए। अभियान के दौरान नगर निगम ने मौके से 01 छोटा सिलेंडर, 02 छोटे काउंटर, 06 स्टूल सहित कई सामानों को जब्त किया और संबंधित व्यक्तियों को यह चेतावनी दी कि भविष्य में इस स्थान पर पुनः अतिक्रमण न करें।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों और विक्रेताओं के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि लखनऊ शहर स्वच्छता के मानकों पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सके।