LUCKNOW / 12-11-2025

लखनऊ लाल कुआं वार्ड में बांस मंडी पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन, लखनऊ की स्वच्छता व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email


प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ 

लखनऊ शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लाल कुआं वार्ड स्थित बांस मंडी पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का उद्घाटन माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी द्वारा किया गया। यह नया ट्रांसफर स्टेशन न केवल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएगा।

इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में पार्षद दल के उपनेता श्री सुशील तिवारी ‘पम्मी’ जी, पार्षद श्री आशीष हितैशी जी, नगर मंत्री महिला मोर्चा साईदा खान जी, भाजपा नेता श्री विशाल सोनकर जी, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव जी, लखनऊ स्वच्छता अभियान के प्रोजेक्ट हेड श्री अभय रंजन जी, श्री एस.के. वर्मा जी, पर्यावरण अभियंता श्री संजीव प्रधान जी सहित नगर निगम के अधिकारीगण, लखनऊ स्वच्छता अभियान टीम और क्षेत्र की सम्मानित जनता बड़ी संख्या में मौजूद रही।

माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि “लखनऊ को स्वच्छ, हरित और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार प्रयासरत है। यह नया पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन इस दिशा में एक और मजबूत कदम है, जिससे कचरा प्रबंधन और सफाई कार्यों की दक्षता में अभूतपूर्व सुधार होगा।”

*परियोजना का संक्षिप्त विवरण

यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के अंतर्गत लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा. लि. द्वारा संचालित की जा रही है। लखनऊ नगर निगम ने इस कंपनी को शहर के पांच जोनों — जोन 01, 03, 04, 06 और 07 — में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के संचालन का दायित्व सौंपा है। इस अनुबंध में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेकेंडरी कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन, सड़क व गलियों की सफाई, नालियों की सफाई एवं सिल्ट परिवहन, तथा पोर्टेबल और फिक्स्ड कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS/FCTS) के निर्माण एवं संचालन की जिम्मेदारी शामिल है।

अब तक कुल 32 PCTS/FCTS के निर्माण का प्रस्ताव है, जिनमें से 11 ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण पूर्ण कर इन्हें क्रियाशील किया जा चुका है। उसी श्रृंखला में लाल कुआं वार्ड का यह नया स्टेशन जोन 1 के अंतर्गत उद्घाटन के लिए तैयार किया गया।

*मुख्य विशेषताएं*

- पोर्टेबल कंपैक्टर की संख्या: 2 (एक गीले कचरे हेतु, एक सूखे कचरे हेतु)
- प्रत्येक कंपैक्टर की घन क्षमता: 20 घन मीटर
- निर्माण कंपनी (Make): Hyva
- प्रत्येक कंपैक्टर की वहन क्षमता: 15–16 मीट्रिक टन
- संबद्ध हुक लोडर वाहन: 1
- निर्माण कंपनी (Make): Bharat Benz
- वाहन की क्षमता: 35 GVW

इस ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य ठोस अपशिष्ट (MSW) को खुले में फेंकने की प्रथा को समाप्त करना और कचरे के इधर-उधर बिखराव (littering) पर रोक लगाना है। इसके माध्यम से पशुओं द्वारा कचरे में भोजन ढूंढने की समस्या पर भी अंकुश लगाया जाएगा।
इसके अलावा, गीले और सूखे कचरे को पृथक रूप से संग्रहित एवं परिवहन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण अनुकूल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।

यह प्रणाली न केवल SWM नियमों (Solid Waste Management Rules) के पालन को मजबूत करेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में 24×7 स्वच्छ एवं हरित वातावरण उपलब्ध कराएगी।

माननीय महापौर ने कहा कि “नगर निगम का उद्देश्य लखनऊ को ‘स्वच्छता में उत्कृष्ट’ शहर बनाना है, और इस प्रकार की आधुनिक परियोजनाएं इस दिशा में ठोस योगदान दे रही हैं।”

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.