सिंचाई विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ चुनाव : महासचिव पद पर इं. गोपी कृष्ण ने दर्ज की एकतरफा जीत
Share this page:
ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
सिंचाई विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र तो महासचिव पद पर जीते गोपी कृष्ण*
लखनऊ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित रविंद्रालय प्रेक्षागृह में इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश का 55वाँ महाअधिवेशन धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान पूरे प्रदेश से आए 2000 से अधिक इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियरों ने संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया। महाधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष, महासचिव पद के साथ - साथ क्षेत्रीय पदाधिकारियों पद पर भी चुनाव सम्पन्न हुए।
संघ चुनाव में प्रांतीय महासचिव चुनाव में पहले चरण से ही लिफ्ट सिंचाई खंड गोरखपुर के अवर अभियंता गोपी कृष्ण ने एक तरफा बढ़त बनाते हुए 442 मतों से निकटतम प्रतिद्वंदी उत्कर्ष शुक्ला पर बड़ी जीत दर्ज की।
वहीं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष सज्जा में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत गजेन्द्र कुमार ने अवर अभियन्ता सतेंद्र सिंह को हरा कर अपनी सीट बरकरार रखी।
नव निर्वाचित महासचिव गोपी कृष्ण ने जीत के उपरांत पिछले कई वर्षों से अवर अभियंताओं द्वारा की जा रही ग्रेड पे 4800 दिलाए जाने हेतु प्रयास करने की बात कही।