LUCKNOW / 20-04-2025

ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान, मेधावियों का सम्मान, खेल को बढ़ावा और निःशुल्क भोजन

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email

ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान, मेधावियों का सम्मान, खेल को बढ़ावा और निःशुल्क भोजन

ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश 

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी 

लखनऊ  सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की माता स्व. तारा सिंह की स्मृति में प्रत्येक सप्ताह आपका विधायक - आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है। साप्ताहिक जनसुनवाई शिविरों की कड़ी में रविवार को ग्राम पंचायत सहिजनपुर के रामदासपुर मजरा में 116 वां ‘आपका विधायक - आपके द्वार’ शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को न केवल सुना गया बल्कि त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी अपनाई गई।

*ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान*
गर्मी की तपिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण इस जनसुनवाई शिविर में पहुंचे। वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, नाली-सड़क, राजस्व, विद्युत सहित 30  प्रमुख समस्याओं को ग्रामीणों ने सामने रखा। मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया गया, जबकि कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय कर समाधान का आश्वासन दिया गया।

*गाँव की शान – मेधावियों का सम्मान*
ग्राम पंचायत सहिजनपुर के रामदासपुर मजरा के प्रतिभाशाली छात्राओं और छात्रों के लिए यह शिविर यादगार बन गया। ‘गांव की शान’ पहल के तहत हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 2 मेधावियों – सौम्या राजपूत (81.3%), विशाल कुमार (75%), एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 2 मेधावियों राज रावत 76.6% एवं नैना रावत 63.4% को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि, "गांव की प्रतिभाएं हमारी असली शक्ति हैं, इन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।"

*खेलों को प्रोत्साहन – यूथ क्लब का गठन*
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के संकल्प के तहत ग्राम पंचायत सहिजनपुर के रामदासपुर मजरा में 73वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। शिविर में क्लब को कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित कई खेल संसाधन प्रदान किए गए। इस पहल के पीछे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि "स्वस्थ समाज के निर्माण में खेलों की अहम भूमिका होती है, और हमारा लक्ष्य हर गांव में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है।"

*गाँव के प्रबुद्धजनों का सम्मान*
ग्राम पंचायत सहिजनपुर के रामदासपुर मजरा के प्रबुद्धजनों और वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मान देने की परंपरा इस शिविर में भी निभाई गई। ग्राम प्रधान सरवन, पूरन लाल, बाबू लाल, राजू यादव, भगवानदीन, नवीन तिवारी, अनिल तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, रुक्मणि, अमित कुमार, रामू लाल, राम अवस्थी, कृष्ण अवस्थी, हरिकृष्ण अवस्थी, अखिलेश, उषादेवी सहित कई अन्य ग्रामीणों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

*‘ताराशक्ति’ निःशुल्क रसोई – अन्न सेवा का संकल्प*
शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों को ‘ताराशक्ति’ निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। यह रसोई न केवल अन्नदान की परंपरा को आगे बढ़ा रही है, बल्कि गाँवों में समरसता और सेवा भाव को भी मजबूत कर रही है।

*जनसेवा का संकल्प जारी रहेगा*
शिविर के सम्बन्ध में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि "यह पहल सिर्फ समस्याओं को सुनने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाधान की ठोस प्रक्रिया का हिस्सा है। हमारी कोशिश यही रहती है कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सरोजनी नगर में संचालित अभिनव कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ मिल सके, किसी को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। ग्राम पंचायत गहरू में आयोजित इस शिविर ने एक बार फिर साबित किया कि जब नेतृत्व मजबूत इरादों के साथ काम करता है, तो बदलाव निश्चित रूप से होता है।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.