LUCKNOW / 09-04-2025

छेड़खानी से पीड़ित युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार, हिस्ट्रीशीटर के बेटे पर गंभीर आरोप

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email

छेड़खानी से पीड़ित युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार, हिस्ट्रीशीटर के बेटे पर गंभीर आरोप


ब्रह्म अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर में 

सह संपादक कपिल गुप्ता 



रायबरेली हरचंदपुर 
थाना हरचंदपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता ने मंगलवार को कप्तान जनपद रायबरेली को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह कॉलेज जाती है, लेकिन गांव के हिस्ट्रीशीटर भारत सिंह का पुत्र शिवेन्द्र सिंह उर्फ सिब्बू सिंह उसे लगातार परेशान करता है।

युवती के अनुसार, आरोपी ना सिर्फ उसका पीछा करता है बल्कि फोन पर अश्लील बातें करने की भी कोशिश करता है। जब उसने बात करने से मना किया तो आरोपी ने उसकी मां को भी गाली गलौज की और धमकी दी कि वह उन्हें घर से उठा ले जाएगा।

पीड़िता ने आगे बताया कि आज जब वह चौराहे किसी कार्यवश गई थी, तो आरोपी ने पीछे से उसकी पीठ पर अश्लील तरीके से छूने का प्रयास किया। जब उसने शोर मचाया तो किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया, क्योंकि आरोपी और उसका परिवार इलाके में दबंगई के लिए कुख्यात हैं।

लगातार एक महीने से फोन कर उसे परेशान किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद डरी और सहमी हुई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी है, लेकिन आरोपी ने वहां भी फोन कर गाली-गलौज कर रिश्ता तोड़वाने की धमकी दी है।

प्रार्थनी ने कहा कि आरोपी खुलेआम धमकी देता है कि वह बहुत बड़ा गुंडा है और पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती।

युवती ने पुलिस अधीक्षक से प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और स्वयं की सुरक्षा की मांग की है। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर प्रकरण पर कितनी तत्परता दिखाता है और पीड़िता को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.