LUCKNOW / 06-04-2025

मेधावी छात्र हुए सम्मानित, बेटियों के लिए 71वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email

मेधावी छात्र हुए सम्मानित, बेटियों के लिए 71वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन

ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश 

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी 

गांव की गरिमा और जनसेवा को समर्पित है 'आपका विधायक - आपके द्वार' अभियान

लखनऊ  समाधान, सम्मान और सेवा के संकल्प के साथ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाए जा रहे 'आपका विधायक - आपके द्वार' जन सुनवाई शिविर का 114वां आयोजन रविवार को पंचायत ग्राम जगन खेड़ा, अर्जुनगंज मंडल में सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन सहित करीब 30 जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया गया
 मेधावी छात्रों को मिला प्रोत्साहन और सम्मान 
गांव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले चार होनहार छात्र-छात्राओं युवराज सिंह (82%), भूपेंद्र तिवारी (77%), साक्षी (70%) और सोनम कुमारी (62%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 बेटियों को मिला खेल का नया मंच – 71वां गर्ल्स यूथ क्लब:
युवा पीढ़ी को फिट और सक्रिय रखने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जगन खेड़ा में 71वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया और युवतियों को खेल किट प्रदान की गई।
 वरिष्ठजनों और प्रबुद्ध नागरिकों को मिला सम्मान:
गांव के वरिष्ठ नागरिकों और समाज के प्रबुद्धजनों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधान दयानंद, ओंकार, छेदीलाल, भगौती प्रसाद, जगदीश प्रसाद, संत बख्श लोधी, दीप चंद, संजू कुमार रावत, बूथ अध्यक्ष कन्हई लाल लोधी, बसंती लोधी, सहित अन्य गणमान्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सभी क्षेत्रवासियों को ताराशक्ति निःशुल्क रसोई से पौष्टिक भोजन
शिविर में आए समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा स्थापित 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' के माध्यम से ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे जनसेवा की भावना और अधिक सशक्त हुई।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.