PRADESH / 16-03-2025

वरिष्ठ नागरिकों का मान, बेटियों के लिए 68वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना : डॉ. राजेश्वर सिंह ने नरेरा को दी सौगात

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email


ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश 

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी 

संवाद से समाधान तक : आपका विधायक, आपके द्वार जन सुनवाई शिविर

लखनऊ  सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत बेंती के मजरा नरेरा में 111वें साप्ताहिक 'आपका विधायक - आपके द्वार' जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, आवास योजना, पीएम सम्मान निधि, आयुष्मान योजना का लाभ जैसी समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया, जिनमें से कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।

"गाँव की शान" – मेधावियों का सम्मान, ग्राम के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधायक द्वारा "गाँव की शान" पहल संचालित है। शिविर के दौरान इस पहल के अंतर्गत  इंटरमीडिएट: मधुलता (81%) और राहुल यादव (61%) तथा हाईस्कूल :अंशू कुमार (73.5%) और श्रीयाशी (71.5%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, ताकि वे और अधिक मेहनत से आगे बढ़ें और दूसरे छात्र - छात्राओं के लिए प्रेरणा बनें। 

ग्राम के वरिष्ठ व प्रबुद्ध जनों का सम्मान : गाँव की संस्कृति और समाज को संवारने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रबुद्ध जनों को विधयाक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में रामरती, उषा, लक्ष्मी, राजरानी, बेबी शुक्ला, सोनी, गुलाबदेई, राजू शुक्ला, चन्द्रकांत, पुत्तीलाल, चंचल, चन्द्र भान, विजय यादव, हरि प्रसाद यादव, रामदेव, सूरजपाल, जानकी, छेछ्ना, रेखा, धनीराम, विकास यादव, ओमप्रकाश, नन्हेलाल, मुन्नी सहित कई अन्य सम्मानित लोग शामिल रहे।

खेल संसाधनों के विकास की दिशा में कदम : ग्राम के युवाओं को खेलकूद की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 68वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। इस क्लब के माध्यम से आउटडोर एवं इंडोर खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई, जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' 20 महीनों से सेवा में समर्पित - विगत 20 महीनों से ताराशक्ति निःशुल्क रसोई लगातार जरूरतमंदों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रही है। इस शिविर के दौरान भी सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को भोजन कराया गया। "आपका विधायक - आपके द्वार" सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा, समाधान और समर्पण का संकल्प है। यह पहल जन-जन तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कर रही है।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.